काशीपुर, जुलाई 15 -- काशीपुर। सूर्या रोशनी लिमिटेड में दस दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन हो गया है। शिविर में कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों से कुल 35 बच्चों ने भागीदारी की। यहां रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से अपने कौशल, अनुशासन और आत्मबल का प्रदर्शन किया। मंगलवार को सूर्य रोशनी लिमिटेड के बच्चों ने प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग्रुप सांग, नृत्य, कराटे प्रदर्शन, योग रचना, अनुभव साझा करना और मास पीटी जैसी गतिविधियों ने अतिथियों को प्रभावित किया। यहां प्लांट हेड शुभम चमोली, सीओ आशुतोष मिश्रा, जिग्नेश, सूर्या फाउंडेशन की आदर्श गांव योजना के प्रमुख प्रमोद आसरे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए सूर्या फाउंडेशन की इस पहल की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...