गोरखपुर, अगस्त 13 -- गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग ने संगठनात्मक सफलता में प्रभावशाली नेतृत्व की भूमिका पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव ने करते हुए विभाग के 1998 बैच के भूतपूर्व विद्यार्थी डॉ. अमिताभ रॉय का हार्दिक अभिनंदन किया। डॉ. अमिताभ राय ने बताया कि व्यक्तित्व विकास तथा प्रभावशाली संप्रेषण में महत्वपूर्ण भूमिका व्यवसाय निभाता है। इससे पूर्व व्याख्यान का शुभारंभ डॉ. सुरुचि श्रीवास्तव के स्वागत वक्तव्य से हुआ। अंत में डॉ. सुरुचि श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। व्याख्यान में डॉ. अनुभव त्रिपाठी डॉ. पूर्णिमा मिश्रा, डॉ. इरफान, डॉ. सुशील मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...