आगरा, नवम्बर 11 -- आरबीएस कॉलेज के छात्र कल्याण भवन में सह-पाठ्यक्रम कोर्सेज के लिए एक्सप्लोर एंड एक्सेल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। चाणक्य इंस्टीट्यूट ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट की ओर से आयोजित कार्यक्रम ने पारंपरिक शिक्षा से इतर कौशल विकास पर बल दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर विनोद दत्ता, प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव, कॉलेज की वोकेशनल समिति के प्रमुख प्रो. रामवीर सिंह चौहान और डॉ. प्रणय छिब्बर ने किया। ब्रिगेडियर दत्ता ने छात्रों से सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को व्यक्तिगत व व्यावसायिक सुरक्षा का आवश्यक हिस्सा मानने का आग्रह किया। प्राचार्य प्रो. श्रीवास्तव ने नई शिक्षा नीति की दिशा रेखांकित कर समग्र विकास पर जोर दिया। डॉ. छिब्बर ने कहा कि को-करीकुलर कोर्स केवल पास करने से इतर व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण हैं। प्रो. र...