महाराजगंज, नवम्बर 9 -- कोठीभार/सिसवा, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड महराजगंज की तरफ से तीन दिवसीय प्रथम एवं द्वितीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य निरंकार सिंह ने कहा कि स्काउट-गाइड व्यक्तित्व विकास का साधन है। उन्होंने कहा कि इसका प्रशिक्षण देकर युवाओं को देश व समाज के विकास के लिए तैयार किया जाता है। युवा जातिगत भाव से ऊपर उठकर कार्य करने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को आत्म निरीक्षण कर सद्गुण हो जाएं तो नैतिक समाज की स्थापना स्वतः हो जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला आयुक्त स्काउट शशांक गुप्त ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों को दूर करने में...