गंगापार, नवम्बर 10 -- सैदाबाद स्थित राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति-5 के तहत नांदी फाउंडेशन के सहयोग से एक छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास, रोजगारोन्मुखी कौशल तथा सॉफ्ट स्किल का संवर्धन था। कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो आशीष जोशी ने कहा कि आज के युग में शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास एवं व्यावहारिक दक्षता का होना आवश्यक है। संचालन महाविद्यालय के समारोहक डॉ जंग बहादुर यादव ने गया। नंदी फाउंडेशन की टीम ने इंटरएक्टिव सत्रों, समूह चर्चाओं और व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...