पूर्णिया, दिसम्बर 5 -- बनमनखी संवाद सूत्र:- कार्यशाला का आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण, मानसिक विकास एवं भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारण में अहम भूमिका निभाता है। उक्त बातें गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार भारतीय ने कही। गुरुवार को महाविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय कलात्मक अभिव्यक्तियों में विचार-ऊर्जा, समय प्रबंधन और लक्ष्य निर्धारण था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डीएवी पीजी कॉलेज वाराणसी के ड्रामा क्लब के सह-समन्वयक डॉ. विजय यादव ने छात्रों को विचार-ऊर्जा, रचनात्मकता, समय प्रबंधन और लक्ष्य निर्धारण के व्यावहारिक आयामों से अवगत कराया। साथ ही बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुर...