बस्ती, अगस्त 6 -- बस्ती। महिला पीजी कॉलेज बस्ती के सभागार में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुनीता तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि कैसे नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा में एक नए युग की शुरूआत कर रही है। नई शिक्षा नीति युवाओं में कौशल और दक्षता को बढ़ा रही है। डिजिटल तकनीक और रोजपरक पाठ्यक्रमों के अध्ययन से युवाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ रही है। महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धार्थ विश्विद्यालय संबद्ध महाविद्यालय इकाई के मंत्री डॉ. रघुवर पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारतीय परंपरा व मूल्यों को ज्ञान के साथ जोड़ने का कार्य कर रही है। यह एक सभ्य समाज के निर्माण के लिए आवश्यक हैं...