बेगुसराय, अगस्त 12 -- मंझौल, एक संवाददाता। आरसीएस कॉलेज मंझौल में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से चार प्रतियोगिताओं में प्रथम भाषण प्रतियोगिता का विषय मेरे सपनों का भारत, वहीं निबंध प्रतियोगिता में स्वतंत्र भारत की यात्रा एवं गायन प्रतियोगिता में देशभक्ति गीत तथा रंगोली में सैन्य शक्ति रखा गया। इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.कमलेश कुमार ने कहा कि महज वर्ग संचालन व्यक्तित्व विकास के लिए काफी नहीं है। इसके लिए महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जीवंत बनाए रखना जरूरी है। राष्ट्रीय पर्व के आयोजन के पूर्व वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण, गी...