शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर। लार्ड बुद्धा एजूकेशनल एन्ड कलचरल सोसाइटी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में पांच दिवसीय बुद्ध कथा का पुवायां रोड स्थित भगवान बुद्ध विहार में शुभारंभ हुआ। सोसाइटी के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश पाल एडवोकेट की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत त्रिसरण एवं पंचशील से हुई। श्रावस्ती के बिहाराधीश डॉ. स्वरूपानंद व बालामऊ हरदोई से आए करुणानंद ने उपासक और उपासिकाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि अपनी दिनचर्या में शील का पालन करें, समाज में दया और करुणा बनाए रखें तथा अपने व्यक्तित्व का विकास कर बच्चों को संस्कारवान बनाएं। कार्यक्रम में बुद्ध विहार के मुख्य संचालक जगदीश प्रसाद, सियाराम दिनकर, ज्ञानेन्द्र मोहन ''ज्ञान'', पेरियार राम सागर यादव, एसएल गौतम, मनोज कुमार, मातादीन वर्मा, अजय वर्मा, बृजेश कुमार, राजेश्वर सिंह, दीपि...