पटना, अगस्त 6 -- ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि विपक्षी गठबंधन व्यक्तिगत स्वार्थों पर टिका हुआ है। इन्हें आम जनता से कोई सरोकार नहीं है। सत्ता की लालसा में बिहार को नीचा दिखाना विपक्ष की आदत बन चुकी है। लेकिन बिहार की जनता सब कुछ समझ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसे अवसरवादी दलों को करारा जवाब देगी। मंत्री बुधवार को जदयू के प्रदेश दफ्तर में जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहारवासियों की बेहतरी हेतु निरंतर कार्य कर रहे हैं। जबकि विपक्ष के नेता केवल बड़बोलेपन के शिकार हैं। उनके पास न कोई विजन है और न ही जनता के प्रति कोई सकारात्मक सोच। भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि जनता का हित नीतीश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, जबकि विपक्ष केवल निजी स्वार्थों की राजनीत...