महाराजगंज, मई 20 -- नौतनवा/अड्डा बाजार, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर ब्लाक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत में शामिल टेढ़ी में 261 व्यक्तिगत शौचालय में गड़बड़ी के आरोप में डीएम के आदेश पर आखिरकार पुरंदरपुर थाने में केस दर्ज हो गया है। एडीओ पंचायत गुलाब चन्द पाठक की तहरीर पर ग्राम प्रधान कुसमावती देवी, तत्कालीन सचिव मिलिन्द चौधरी, सचिव विवेकानन्द राय के खिलाफ धन का दुरुपयोग मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। आरोप है कि पिछले पंचवर्षीय में वित्तीय वर्ष 2016-17 व 2017-18 में टेढीघाट में कुल 725 लोगों को बारह हजार की दर से शौचालय का लाभ दिया गया। इसमे अधिकांश शौचालय नहीं बने या तो बोगस लोगों के खाते में इसका भुगतान कर दिया गया। गांव के ही शैलेष यादव ने शासन में इसकी शिकायत की थी। प्रकरण की तीन बार जांच हुई और तत्कालीन डीएम ने प्रधान ...