बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- व्यक्तिगत शौचालय निर्माण को दलित टोलों के लोगों को प्रेरित करने की जरूरत डीआरडीए कार्यालय में बीडीओ के साथ निदेशक ने की बैठक फोटो : ओडीएफ : बिहारशरीफ डीआरडीए कार्यालय में सोमवार को बीडीओ के साथ बैठक करते हुए डीआरडीए निदेशक अजीत कुमार प्रसाद व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) कार्यालय में सोमवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को प्रभावी व सफल बनाने के लिए सभी बीडीओ के साथ बैठक की गयी। डीआडीए निदेशक अजीत कुमार प्रसाद ने अधिकारियों को कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति मोहल्लों में पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें व्यक्तिगत शौचालय निर्माण करने के लिए प्रेरित करें। नये पात्र लाभुकों के प्रस्ताव को वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की अनुशंसा पर पंचायत क्रियान्वयन समिति से पारित ...