लातेहार, अक्टूबर 11 -- लातेहार,प्रतिनिधि। वन अधिकार कानून के तहत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक अधिकार दावों की सघन जांच शिविर शुक्रवार को चौथे दिन भी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में जारी रही। शिविर में चंदवा अंचल से प्राप्त दावों की जांच की गई। कुल 130 दावा अभिलेखों का बारीकी से परीक्षण कर संबंधित टिप्पणियां दर्ज की गईं। जांच के दौरान कई अभिलेखों में अध्यक्ष एवं सचिव के हस्ताक्षर का अभाव पाया गया, वहीं अधिकतर मामलों में वन विभाग के कर्मियों की टिप्पणी एवं हस्ताक्षर नहीं मिलने की बात भी सामने आई। उल्लेखनीय है कि 6 अक्टूबर को जिलेभर से सैंकड़ों आदिवासी एवं परंपरागत वन निवासी पट्टा नहीं तो वापस नहीं आंदोलन के तहत कल्याण पदाधिकारी कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे। कई दौर की बातचीत के बाद मध्यरात्रि में प्रशासन और आंदोलनकारियों के ब...