देहरादून, फरवरी 3 -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि यूनिफार्म सिविल कोड नागरिकों के व्यक्तिगत अधिकारों का संरक्षण करता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। एसएसपी अजय सिंह सोमवार को ग्राफिक एरा विवि में वन नेशन वन कोड पर आयेाजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समय के साथ समाज में नये ट्रेंड्स आ रहे हैं। इन बदलावों को ध्यान में रखकर राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड लागू किया गया। यह लिंग, धर्म या समुदाय के आधार पर भेदभाव नहीं करता और सुनिश्चित करता है कि इसके दायरे में आने वाले हर व्यक्ति को समान रूप से व्यक्तिगत व कानूनी अधिकार मिले। अभियोजन विभाग के संयुक्त निदेशक जीसी पंचोली ने कहा कि युवाओं में यूसीसी को लेकर स्पष्ट समझ होना बहुत जरूरी है। इस दौरान ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्य...