समस्तीपुर, जून 19 -- समस्तीपुर। अखिल भारतीय वद्यिार्थी परिषद समस्तीपुर द्वारा ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम भगिनी निवेदिता व्यक्तत्वि विकास शिविर में छात्राओं को व्यक्तत्वि विकास का प्रशक्षिण दिया गया। व्यक्तत्वि विकास के इस सत्र को संबोधित करते हुए वज्ञिान भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष सह लेखक एवं साहत्यिकार डॉ शंभू नाथ झा ने छात्राओं को व्यक्तत्वि विकास के लिए विभन्नि बिंदुओं पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि व्यक्ति कपड़ों से तथा देखने से सुंदर नहीं होता परंतु व्यक्ति अपने विचारों से सुंदर होता है। अपने ज्ञान से सुंदर होता है। व्यक्तत्वि विकास के लिए सौम्य, सभ्य सम्यक शांत और संतुलित होना बेहद आवश्यक है जो व्यक्ति ज्ञानी है एवं वद्विान है वही इस दुनिया में सबसे सुंदर है तथा उसका व्यक्तत्वि दूसरे के जीवन में भी प्रकाश डालता है। उन्होंने छात...