बिहारशरीफ, जनवरी 10 -- पावापुरी, निज संवाददाता। ज्ञान-विज्ञान प्रदर्शनी, बाल मेला सह भारतीय व्यंजन मेला में बच्चों ने एक से बढ़कर एक लजीज पकवान बनाए। मेला में आए अभिभावकों व शिक्षकों ने इन व्यंजनों का जायका लिया। पावापुरी तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर के प्राचार्य डॉ. कौशल किशोर कौशिक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में नवाचार बढ़ता है। कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है। इसके माध्यम से बच्चों ने विज्ञान की गुत्थियों को सुलझाया। मौके पर उपप्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार, नीतू जैन, विजय कुमार कुशवाहा, गौतम कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...