बिहारशरीफ, नवम्बर 30 -- व्यंजन मेला के विजेता बने अहमर आलम व हीबा मोख्तार पेय, नमकीन और डेजर्ट समेत तीन व्यंजन बनाने थे प्रतिभागियों को अव्वल तीन टीमों को किया गया पुरस्कृत सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में व्यंजन मेला का लोगों ने उठाया लुत्फ फोटो : सदर मेला : बिहारशरीफ कागजी मोहल्ला सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में व्यंजन मेला में शामिल प्रतिभागी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। व्यंजन मेला में छात्र व छात्राओं की टीम ने एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन बनाए। इसमें विभिन्न वर्ग ग्रुप में हीबा मोक्तार व अहमर आलम की टीम ने बाजी मारी। वर्ग तीन से पांच में हिबा मोक्तार की टीम अव्वल रही। अक्षत कुमार की टीम दूसरे तो सबरीन परवीन की टीम तीसरे नंबर पर रही। वर्ग से आठ में कैतनत शिबरा की टीम विजेता रही। दूसरे स्थान पर फरेहा असदक तो तीसरे स्थान पर जाह्नवी क...