बेगुसराय, अप्रैल 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि।व्यंग्य विधा की चर्चित कृति पुण्य की लूट का लोकार्पण सह परिचर्चा समारोह का आयोजन बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना में किया गया। इसका उद्घाटन राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति संजय कुमार ने किया। अध्यक्षता सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने की। न्यायमूर्ति संजय कुमार ने कहा कि व्यंग्य लेखक डॉ. रामरेखा ने राजनीति, धर्म और समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार और पाखंड को लेखन का आधार बनाकर समाज को जागृत करने का काम किया है। सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने कहा कि व्यंग्य विधा साहित्य की सबसे कठिन विधा है। इसे फूहड़ता से बचाना और साहित्य के लालित्य के साथ परोसना एक बड़ी कला है। साहित्यकार डॉ. सीताराम सिंह प्रभंजन ने कहा कि धन और पद की लोलुपता से ग्रस्त समाज पर डॉ. रामरेखा सिंह ने व्...