पूर्णिया, सितम्बर 11 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मध्य विद्यालय मंझेली हाट में प्रधानाध्यापक मुकेश नंदन मधुकर को राजकीय पुरस्कार मिलने के उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। भरत नाट्य कला केंद्र और रंग मिथ पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में हास्य-नाटक 'ओका बोका तीन चौराका का मंचन किया गया, जिसने ग्रामीण दर्शकों को हंसी और व्यंग्य की अनोखी दुनिया में पहुंचा दिया। यह नाटक मिथुन कुमार गुप्ता द्वारा रचित और रजनीश आर्य के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन की जिम्मेदारी भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित मिथिलेश राय ने संभाली। उनकी विशिष्ट शैली ने दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखा। नाटक की कथा और संदेश कहानी चार अनपढ़ भाइयों की थी, जिन्हें शिक्षा के अभाव में पड़ोसी छलपूर्वक उ...