वाराणसी, जुलाई 28 -- पिंडरा, संवाद। सिंधोरा थाना क्षेत्र के बरवां गांव में एक युवती पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी को लेकर रविवार रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे के घर पर चढ़कर छह राउंड हवाई फायरिंग की। फायरिंग देखकर एक युवती बेहोश हो गई। मामले में पुलिस ने पीड़ित राजेन्द्र पटेल की तहरीर पर सुरेंद्र तिवारी के पुत्र दीपक और भतीजे सोनू तिवारी तथा विनीत सिंह समेत एक अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के आधार पर आरोपितों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। गांव निवासी सुरेंद्र तिवारी और राजेन्द्र पटेल ने रविवार शाम एक साथ शराब पी। इसके बाद दोनों गांव के लालचंद पटेल की चाय की दुकान पर बैठे थे। इस बीच सु...