लखनऊ, जुलाई 19 -- वरिष्ठ व्यंग्यकार गोपाल चतुर्वेदी की पत्नी एवं पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी निशा चतुर्वेदी का शुक्रवार हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया। उन्होंने रात 9 बजे शुक्रवार को अंतिम सांस ली। सिविल सर्विसेज में सेलेक्ट होकर मुंबई में ट्रेनिंग के लिए गई थी। यहीं सेंट्रल एक्साइज में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर तैनाती मिली। 81 वर्षीय निशा चतुर्वेदी का निधन उनके राणा प्रताप मार्ग स्थित उत्सव आवास पर हुआ। निशा चतुर्वेदी का नैनीताल में जन्म हुआ। उन्होंने लखनऊ विवि से अंग्रेजी से एमए किया। फिर प्रशासनिक शिक्षा ग्रहण की। उनके निधन की सूचना पाकर उनके तमाम रिश्तेदार, शिक्षा, राजनीति, साहित्य जगत की हस्तियां पहुंचीं। अंतिम संस्कार भैंसाकुंड में शनिवार सुबह 10:30 बजे होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...