नई दिल्ली, अगस्त 15 -- टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम का ऐलान 19 अगस्त को होना है। चयनकर्ता उसी टीम को रिटेन करना चाहेंगे, जिसने आखिरी बार टी20 सीरीज खेली थी। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा भी किया गया है कि सिलेक्टर्स पिछली टी20 टीम के खिलाड़ियों को ही एशिया कप की टीम में देख रहे हैं। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो बाहर हो सकते हैं। इनमें एक बल्लेबाज, एक स्पिनर और एक पेसर शामिल है। फॉर्म और फिटनेस की वजह से 3 खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है। यूएई में टी20 फॉर्मेट में 9 सितंबर से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम से सबसे पहले पत्ता तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कटने वाला है। खराब आईपीएल 2025, फिटनेस और चोटों की समस्याओं के चलते शमी को टी20 टीम से बाहर होना पड़ सकता है। इस बात की पूरी संभावना है, क्योंकि पिछली बार उ...