नई दिल्ली, मई 22 -- क्या आपने किसी टीम को आधे मैच में ही घुटने टेकते हुए देखा है? ऐसा ही कुछ दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुआ जब IPL 2025 के 63वें मुकाबले में उनका सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। टॉस जीतकर डीसी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। दिल्ली की टीम 18वें ओवर तक मैच में बनी हुई थी, मगर इसके बाद जो हुआ उसे देखकर टीम ने घुटने टेक दिए। दिल्ली की अभी 20 ओवर की बैटिंग बची थी, मगर टीम की हार उससे पहले ही तय हो गई थी। आईए जानते हैं ऐसा क्या हुआ था- यह भी पढ़ें- उसने मुझे प्यारी से कहानी.SKY ने किसे डेडिकेट किया अपने POTM का अवॉर्ड? 18वें ओवर तक मुंबई इंडियंस का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन था। क्रीज पर सूर्यकुमार यादव 35 गेंदों पर 45 और नमन धीर 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर मौजूद थे। वानखेड़े का विकेट अपनी स्वभाव के विपरीत काफी धीमा खेल रहा थ...