नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- दिसंबर की ढलती दोपहर और राजस्थान में खेतड़ी की शांत वादियां... किसी को अंदाज़ा नहीं था कि कस्बे की तंग गलियों के पीछे मौत का एक बड़ा जाल बुना जा चुका है। बुधवार का दिन राजस्थान और हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों के लिए एक खूनी बुधवार साबित हो सकता था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने एक बड़े गैंगवार की साजिश को ऐन वक्त पर नाकाम कर दिया। कहानी शुरू होती है खेतड़ी कोर्ट परिसर से। तारीख पर आए बदमाशों की आंखों में पुरानी रंजिश का खून सवार था। जैसे ही कोर्ट की कार्यवाही खत्म हुई, बदला लेने का प्लान एक्टिव हो गया। हरियाणा नंबर की एक सफेद स्कॉर्पियो और एक बोलेरो कस्बे में संदिग्ध रूप से चक्कर काटने लगीं। इन गाड़ियों में सवार थे 8 से 10 हथियारबंद बदमाश, जिनके पास सिर्फ एक मिशन था अपने विरोधी गुट का सफाया। जब ये गाड़ियाँ शिकार की तलाश में ...