बारामती, जनवरी 29 -- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का कल बारामती के पास हुए एक भीषण विमान हादसे में निधन हो गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा था। पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के शव की पहचान उनकी कलाई घड़ी और विमान में उनके बैठने की विशिष्ट जगह के आधार पर की गई। कुछ चश्मदीदों ने भी दावा किया है कि अजित पवार की पहचान दुर्घटनास्थल पर उनकी कलाई घड़ी से की गई। जली हुई हालत में पड़े एक शव की ओर इशारा करते हुए वायरल वीडियो में यह कहा जा रहा है कि वह शव अजित पवार का है और पहचान उनकी घड़ी से हुई। चश्मदीदों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त लियरजेट विमान आग की चपेट में आ गया था और उसका मलबा बारामती हवाई अड्डे के टेबलटॉप रनवे के किनारे से महज 200 मीटर दूर बिखरा पड़ा था। जैसे ही हादसा हुआ, आसपास के गां...