नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- राजधानी दिल्ली में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भारत मंडपम के पास भैरों मंदिर के नजदीक बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स से करीब 1 करोड़ रुपये की ज्वैलरी भरी थैली छीन ली। स्कूटर पर सवार पीड़ित अपनी कीमती खेप लेकर जा रहे थे, तभी हथियारों के दम पर लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया।स्कूटर पर थी बदमाशों की नजर यह चौंकाने वाली घटना बुधवार दोपहर की है, जब 28 साल के शिवम कुमार यादव और उनके 55 साल के साथी राघव चांदनी चौक से भैरों मंदिर की ओर स्कूटर पर जा रहे थे। उनके पास दो बैग थे एक में 500 ग्राम सोना और दूसरा बैग 35 किलोग्राम चांदी से भरा हुआ था। लेकिन, जैसे ही वे मंदिर के पार्किंग क्षेत्र के पास पहुंचे, दो बाइक सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया।बंदूक की नोक पर लूटपाट बदमाशों ने बंदूक तानकर दोनों को डराया और चंद सेकं...