देहरादून, जुलाई 5 -- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री अजय टम्टा ने सर्वे चौक स्थित आईआरडीटीए सभागार में पत्रकार मनोज इष्टवाल की आत्म संस्मरणात्मक पुस्तक वो साल चौरासी का विमोचन किया। पुस्तक अनावरण पर अजय टम्टा ने कहा कि पत्रकार के साथ ही पुस्तक के लेखक मनोज इष्टवाल साहित्य के क्षेत्र में इनकी विद्या से भी परिचित हो गए हैं। उनकी पुस्तक में पहाड़, प्रकृति, संयुक्त परिवार और पहाड़ी समाज के प्रति अगाध प्रेम है, जिसमें पहाड़ की संपूर्ण संस्कृति समाहित है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि ऑटो बायोग्राफी लिखना साहस की बात है। लेखक ने अपने चालीस साल पूर्व के जीवन की प्रेम गाथा के बहाने लोकसमाज के मर्म को छूने का प्रयास किया है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि लेखक ने पुस्तक में प्रेमी-प्रेमिका, घर-परिवार, समाज, लोक-लाज न जाने कितने पहलूओं क...