इंदौर, सितम्बर 16 -- किसी पर रफ्तार का नशा किस कदर सवार होता है, इसकी बानगी इंदौर में बीती रात देखने को मिली। शराब के नशे में ट्रक चालक ने कई घंटे तक मौत का तांडव किया। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दिया कि ट्रक चालक इतना अधिक नशे में था, कि उसे पास चले दो पहिया और चार पहिया वाहन तक नहीं दिखाई दिए। वह लगातार सभी को रौंदता हुआ आगे चल गया। इस भीषण हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।लोगों ने बताई आंखों देखी प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटना शाम 7:30 के करीब की बताई जा रही है, जब शिक्षक नगर के समीप एक ट्रक तेज गति से आ रहा था और बिना ब्रेक लगाए ट्रक चालक सभी को रोंदता हुआ आगे बढ़ गया। कई राहगीरों ने ट्रक को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन ट्रक ड्राइवर इतना अधिक नशे में था कि उसे कुछ सुनाई दिखाई ही नहीं दिया। इस हादसे में निजी यूनिव...