नई दिल्ली, अगस्त 5 -- जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को 79 वर्ष की उम्र में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। केजरीवाल ने मलिक के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें सत्ता के सामने सच बोलने वाला नेता बताया। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वह देशहित के मुद्दों पर निडर होकर अपनी बात रखने वाले विरले नेताओं में से एक थे। उधर पूर्व सीएम आतिशी ने प्रतिक्रिया देते हुए मलिक के जाने को भारतीय राजनीति की एक सधी हुई आवाज का शांत हो जाना बताया।केजरीवाल ने बताया निडर नेता केजरीवाल ने इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'पूर्व राज्यपाल श...