पटना, नवम्बर 19 -- पटना में पुलिस की शर्मनाक बर्ताव सामने आया है। जब मरीन ड्राइव पर चालान काटने को लेकर बात बिगड़ गई। इस दौरान पुलिसवाला प्रेग्नेट महिला पर स्कूटी चढ़ाने लगा। जब महिला कह रही थी कि वो गर्भवची है, ऐसा मत कीजिए, लेकिन पुलिसवाले ने एक नहीं सुनी। स्कूटी लेकर थाने जाने लगा, महिला ने उससे साथ चलने की बात कही लेकिन वो नहीं माना। इस बीच महिला ने स्कूटी के आगे आकर रोकने की कोशिश की, तो पुलिसवाले ने उस पर ही स्कूटी चढ़ाने लगा। इस दौरान महिला को कुछ चोट भी आई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पु्ष्टि नहीं करता है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति के साथ मरीन ड्राइव घूमने निकली थी। यू-टर्न दूर होने के चलते पैदल ही रॉन्ग साइड से स्कूटी लेकर लौट रहे थे। इ...