मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक की पूरी तरह से नंगा करके बेरहमी से पिटाई की गयी। घटना किसी समारोह के दौरान घटी। बेरहमी का वीडियो भी वायरल हो रहा है। उसकी क्यों पिटाई की गई, पुलिस भी कोई जानकारी नहीं दे रही है। घटना मुजफ्फरपुर शहर के कमरा मोहल्ला इलाके की बताई जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आ गयी है। लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। हालांकि सिकंदरपुर थानेदार रमन राज ने बताया कि पिटाई को लेकर थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है। वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि किसी समारोह का पंडाल लगा है। रात में समारोह की समाप्ति के बाद युवक कुछ लोग घेरकर पकड़े हुए है और उसकी पिटाई की जा रही है। नंगा युवक बचने के लिए रहम की भीख मांग रहा है। लेकिन पिटाई कर रहे ...