इंदौर, जून 11 -- राजा रघुवंशी मर्डर केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हत्या में लिप्त चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है पर सोनम अभी भी विक्टिम कार्ड खेल रही है। कभी कहती है उसे कुछ याद नहीं तो कभी कहती है कि राजा ने उसे बचाने में अपनी जान गंवा दी। इस बीच इंडिया टुडे पर कातिल राज कुशवाहा और राजा रघुवंशी की मां आमने-सामने थीं। इस दौरान राजा की मां उमा रघुवंशी ने उन्हें राज और सोनम के रिश्ते के बारे में पूछा कि राज कुशवाहा ने गलत कदम क्यों उठाया? राजा की मां ने कहा कि इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? इतना सुनते ही राज की मां कैमरे पर अपने आंसू नहीं रोक पाई और रोते-रोते कहा कि मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता। राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने राज कुशवाहा की मां से पूछा कि जब सोनम का रिश्ता मेरे बेटे के साथ हो गया था तो राज को आपको(राज की मां...