हिन्दुस्तान टीम, नवम्बर 28 -- यूपी के कौशाम्बी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊनो गांव में एक शख्स के एकतरफा प्यार में भाई-बहन का रिश्ता तार-तार हो गया। बेहद दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए इस सिरफिरे युवक ने अपनी मौसेरी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने मौसी के घर में घुसकर सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। इसके बाद तमंचा लेकर खुद ही कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसने बड़ी बेशर्मी से पुलिस से कहा कि 'वह मेरी नहीं हुई इसलिए मार डाला।' मृतका के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। ऊनो निवासी राम मनोहर पांडेय किसानी करते हैं। उन्होंने अपनी तीसरे नंबर की बेटी 25 वर्षीय दीपिका तिवारी की शादी पांच मई 2023 को लखनऊ के दुबग्गा चौराहे के रहने वाले शिवम तिवारी से की थी। 18 नवंबर को 2025 को दीपिक...