नई दिल्ली, मई 5 -- बाबिल खान के वीडियो पर अब विंदू दारा सिंह का रिएक्शन सामने आया है। विंदू का कहना है कि बाबिल को अभी पूरी दुनिया नहीं जानती। जब वह फेमस हो जाएंगे तो यह वीडियो बनाने पर पछताएंगे। विंदू बोले कि जब इंसान डिप्रेशन में हो तो उसे सोशल मीडिया पर नहीं जाना चाहिए। विंदू ने बॉलीवुड का हिस्सा होने पर खुद को खुशकिस्मत बताया।नहीं करनी चाहिए ऐसी गलती इंस्टंट बॉलीवुड से बातचीत में विंदू दारा सिंह बोले, 'वह भी स्टार किड है। वह सुपरस्टार का किड है। पर जब आप डिप्रेस्ड होते हैं तो सोशल मीडिया पर नहीं जाते। जब आप अपसेट होते हैं तो सोशल मीडिया पर नहीं जाते। हम सब लकी हैं जो हिंदुस्तान में हैं। हम सब खुशकिस्मत हैं कि बॉलीवुड में हम इतना दूर तक आए हैं कि लोग हमें पहचानते हैं। पैदा हुए हो और तुम्हें लोग पहचानते हैं, इतना भी बहुत है। बाबिल को अभ...