हमारे संवाददाता, जून 8 -- बिहार में एक कपल ने अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस बेटा का कसूर सिर्फ इतना था कि वो किसी से प्यार करती थी। मामला गोपालगंज जिले का है। यहां जादोपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात प्रेम प्रसंग से तंग आकर एक किशोरी की उसके माता-पिता ने ही गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव जलाने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस ने शव बरामद कर लिया और माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को गिरफ्तार माता-पिता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार 16 वर्षीया किशोरी का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था। यह बात उसके माता-पिता को नागवार गुजर रही थी। इस बात को लेकर परिवार में अक्सर तनाव रहता था। आखिरकार शुक्रवार की रात परिजनों ने आपा खो दिया और किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी। रात में ही शव को ठ...