नई दिल्ली, जून 12 -- अहमदाबाद से उड़ान भरते ही प्लेन AI-171 जब दुर्घटनाग्रस्त हुआ, तो महज एक हादसा नहीं हुआ. एक झटके में छह परिवारों की हंसी-खुशी, उनके सपने, उनकी पहचान-सब राख में बदल गए। जो लोग कल तक ज़िंदगी के नए सफर की तैयारी कर रहे थे, वो आज सरकारी आंकड़ों में दर्ज 'दुर्घटना के मृतक' बन चुके हैं। राजस्थान के बांसवाड़ा, उदयपुर, बालोतरा और बीकानेर जिलों से ताल्लुक रखने वाले 11 लोग इस विमान हादसे में जान गंवा बैठे। इनमें डॉक्टर पति-पत्नी से लेकर उनके मासूम बच्चे, एक नवविवाहित जोड़ा और बुजुर्ग दंपत्ति तक शामिल हैं। कुछ घूमने निकले थे, कुछ इलाज के लिए विदेश जा रहे थे, तो कोई अपने बच्चों से मिलने. लेकिन कोई वापस नहीं लौटेगा। बांसवाड़ा का 'सपनों का परिवार' अब नहीं रहा डॉ. कोनी व्यास और उनके पति डॉ. प्रदीप व्यास, जो बांसवाड़ा में सेवा दे रहे ...