पटना, जुलाई 27 -- राजद और परिवार से बाहर चल रहे आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने एक टीवी इंटरव्यू में दावा किया कि तेजस्वी को राजनीति में लाने वाले वो ही थे। तेज प्रताप ने कहा कि वो तो क्रिकेट खेल रहे थे। आईपीएल में डेल्ही डेयरडेविल की ओर से खेल रहे थे। हम ही उनकी सियासत में एंट्री करवाए। तेज प्रताप ने कहा कि अरवल से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ। पहली विशाल जनसभा वहीं की थी। राजद से बाहर निकाले जाने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि राजनीति की यही सच्चाई है। पार्टी में जयचंद हैं, वहीं सब करा रहे हैं। तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी यादव को हमारा पूरा सपोर्ट है, पहले भी था, अब भी है। लेकिन एक चैलेंज भी हैं, क्योंकि अब हम इधर (अलग) हैं, वो उधर हैं। इसलिए कुछ भी हो सकता है, राजनीति में होता ही है। उनको (तेजस्वी ) लगता होगा कि उनके भा...