नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- विराट कोहली यूं ही भारत से सबसे सफल टेस्ट कप्तान नहीं है। यूं तो आक्रामकता उनके मिजाज का हिस्सा है जो उनकी बैटिंग में भी दिखता है और कप्तानी में भी। लेकिन वह अपनी इस आक्रामकता से साथी खिलाड़ियों का भी बेस्ट निकलवाने का हुनर जानते हैं। उन्हें पता है कि कब और क्या करके कैसे किसी खिलाड़ी को अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके ईशांत शर्मा ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि कैसे विराट कोहली की ललकार से वह विपक्षी टीम पर टूट पड़े थे लेकिन उन्हें एक मैच के बैन का भी सामना करना पड़ा था। राज शमानी पॉडकास्ट पर ईशांत शर्मा ने बताया, 'ये 2025 में श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज में हुआ था। धम्मिका प्रसाद मेरे ऊपर बाउंसर फेंक रहे थे। मैंने एक सिंगल लिया और जब नॉन-स्ट्राइकर छोर पर पहुंचा तब मैंन...