नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स, फरवरी 25 -- दिल्ली में विधानसभा सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री कार्यालय में बाबा साहेब आंबडेकर और भगत सिंह की तस्वीर को लेकर जमकर हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी (आप) ने यह आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने सीएम कार्यालय से डॉ. बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी हैं। इस पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हालांकि आप ने उन तस्वीरों को डिस्प्ले किया, लेकिन 'उनमें चरित्र नहीं है।' तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने पिछले 11 सालों में राजधानी को बर्बाद कर दिया है। अब उनके पास 'भ्रम फैलाने' के अलावा कोई विकल्प नहीं है। लेकिन, उन्होंने कहा कि दिल्ली भ्रमित होने वाली नहीं है। भाजपा सांसद ने एएनआई से कहा, 'हम बाबासाहेब आंबेडकर और भगत सिंह जी के रास्ते पर चलने वाले ल...