नई दिल्ली, जुलाई 20 -- बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल के पिता और कटरीना कैफ के ससुर शाम कौशल को जब डॉक्टर ने बताया कि उन्हें कैंसर है और उनके बचने का चांस बहुत कम है, तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई। एक वक्त पर इंडस्ट्री के नामचीन स्टंट और एक्शन डायरेक्टर रहे शाम कौशल को इस बात ने इतना तोड़ दिया था कि एक वक्त पर वो खुद अपनी जान लेकर किस्सा खत्म कर देना चाहते थे। एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान शाम कौशल ने बताया कि वह उसी अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद जाने के बारे में सोच रहे थे।तीसरी मंजिल से कूद जाना चाहते थे शाम किस्सा साल 2003 का है जब सर्जरी के बाद शाम कौशल को बताया गया कि उन्हें कैंसर है और उनके बच पाने की संभावना बहुत कम है। हर कोई उनकी तरफ फिक्र और सांत्वना की नजर से देख रहा था। शाम कौशल ने बातचीत के दौरान बताया, "उन्होंने मुझे पहले शाम को,...