वॉशिंगटन, सितम्बर 27 -- एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में 53 साल के एक व्यक्ति ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस व्यक्ति का कहना है कि उसने अपने माता-पिता को मारकर, लाश घर के पिछवाड़े में दफना दी। यह बातें उसने एक टीवी इंटरव्यू में कही। इंटरव्यू देने के लिए उसने खुद ही रिपोर्टर को बुलाया था। उसके कबूलनामे का यह वीडियो भी वायरल हो रहा है। अपने माता-पिता की हत्या की बात कबूलते हुए उसके चेहरे पर जरा भी पश्चाताप का भाव नहीं है। इसके बजाए वह कह रहा है कि उसके पैरेंट्स कष्ट में थे। उन्हें मौत देकर उसने अपना बेटा होने का फर्ज पूरा किया है। यह पूरा मामला अमेरिका का है। यहां के अल्बानी में रहने वाले 53 साल के लोरेंज क्रॉस ने खुद एक स्थानीय मीडिया सीबीएस6 को बुलाया। इसके बाद उन्होंने उसे इंटरव्यू देने की बात कही। इस इंटरव्यू में लोरेंज ने स्वीकार किया कि उ...