नई दिल्ली, अगस्त 24 -- ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान और समय-समय पर वनडे टीम की कमान संभालने वाले ऑलराउंडर मिचेल मार्श अपने एक फॉर्मूले से पीछे हट गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक मिचेल मार्श ने जितनी बार टॉस जीता था, उतनी बार उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अपने कप्तानी करियर में पहली बार मिचेल मार्श अपने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाले फॉर्मूले से पीछे हटे हैं और उन्होंने टॉस जीतकर पहली बार बल्लेबाजी चुनी है। इस तरह 21 मैचों की स्ट्रीक भी टूट गई है। मिचेल मार्श ने अब तक 39 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए टी20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी की है। इनमें से 22 मैचों में उन्होंने टॉस जीता है। आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि मिचेल मार्श ने 21 मैचों में टॉस जीतने के बाद सिर्फ और सिर्फ गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन साउथ अफ्रीक...