नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इंडस्ट्री के लिए कई टेलेंटेड एक्टर्स की खोज की है। फिल्मों में उनकी कास्टिंग को खूब पसंद किया जाता है। हाल ही में मुकेश छाबड़ा ने एक इंटरव्यू में हिस्सा लिया। इस इंटरव्यू में मुकेश छाबड़ा से पूछा गया कि आजतक सबसे अजीब जगह कौन सी रही है जहां उन्होंने किसी एक्टर को स्पॉट किया हो? इस सवाल के जावब में मुकेश छाबड़ा ने बताया कि उन्होंने एक बच्चे को सड़क पर एक स्टंट करते देखा था और इसके बाद उन्होंने उसे फिल्म में कास्ट करने का प्लान बनाया। उस यंग बच्चे को अपनी पहली ही फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला। 'हर कोने में है टैंलेंट' कर्ली टेल्स से बातचीत करते हुए मुकेश छाबड़ा ने कहा, "मुझे लगता है हिंदुस्तान में टैलेंट हर कोने में है। आप कहीं भी चले जाओ, किसी भी शहर में चले जाओ, किस...