नई दिल्ली, फरवरी 3 -- उदित नारायण चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, उन्होंने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अपनी फीमेल फैन के लिप पर किस कर दिया। वीडियो के सामने आने के बाद जहां कुछ लोग उनकी इस हरकत की आलोचना कर रहे हैं। वहीं उनके दोस्त और सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य उनका बचाव करने में लगे हुए हैं। अभिजीत भट्टचार्य ने न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में कहा, "उदित एक सुपरस्टार सिंगर हैं। इस तरह की घटनाएं हम जैसे सिंगर्स के साथ आए दिन होती रहती हैं। अगर हमारी सिक्योरिटी टाइट नहीं रहती है, आस-पास बाउंसर नहीं रहते हैं तो लोग हमारे कपड़े तक फाड़ देते हैं।" अभिजीत ने आगे कहा, "मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है। मैं नया था इंडस्ट्री में और साउथ अफ्रीका में एक कॉन्सर्ट करने गया था। तीन-चार लड़कियों ने लता जी (दिवंगत लता मंगेशकर) के मेरे गाल पर किस कर दिया था। मेरे गालों पर...