इंदौर, अगस्त 31 -- इंदौर के शराब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी की आत्महत्या में अन्नपूर्णां पुलिस ने भले ही केस दर्ज कर इति तिवारी को कल जेल भिजवा दिया,लेकिन अभी भी बहुत सी ऐसी बातें हैं जो इस सुसाइड मिस्ट्री में सामने नहीं आई है। सूत्र बताते हैं कि भूपेंद्र की सुसाइड की रात उसके रूम की तलाशी ली गई थी। घटना की रात ही वह इति के साथ महालक्ष्मी नगर में था। अब इसमें कितनी सच्चाई है,पुलिस को भूपेंद्र और इति की बहन के घर के सीसीटीवी फुटेज से पता चलेगा। सवाल उठ रहा है कि जान देने के एक दिन पहले तक जो व्यक्ति 70 करोड़ का होटल खोलने की प्लानिंग कर रहा हो, वह इति से हुई मामूली कहासुनी पर इतनी आसानी से सुसाइड कैसे कर लेगा? यानि कहानी में कुछ तो पेच है। पुलिस का मानना है कि भूपेंद्र ने इति से परेशान होने और 25 लाख रुपए देने का जो जिक्र सुसाइड नोट में किय...