जमशेदपुर, जून 10 -- जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के पश्चिम धाघीडीह पंचायत अंतर्गत जटा झोपड़ी फुटबॉल मैदान के समीप खरकई नदी तट पर सोमवार को एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया। शव की पहचान बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी, ब्लॉक नंबर 20/01/05, रोड नंबर-5 निवासी 35 वर्षीय दिलीप मिश्रा के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों ने दी सूचना घटना की जानकारी मिलते ही उसका बड़ा भाई अनिल मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचा और शव की शिनाख्त की। घटनास्थल पर बागबेड़ा थाना पुलिस के साथ-साथ पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, चंद्राय टुडू, उप मुखिया मुकेश सिंह, बहादुर किस्कू सहित कई स्थानीय लोग भी पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। अविवाहित दिलीप मिश्रा के माता-पिता की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। बड़ा भाई अनिल...