नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- वोल्वो कार इंडिया ने GST काउंसिल द्वारा हाल ही में GST कटौती के बाद 22 सितंबर, 2025 से अपने आंतरिक दहन इंजन (ICE) व्हीकल पोर्टफोलियो पर 6.9 लाख रुपए तक की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। स्वीडिश लग्जरी कार निर्माता ने "डबल फेस्टिव डिलाइट" नामक अपने अभियान के तहत अपनी पूरी रेंज में त्योहारी ऑफर भी पेश किए हैं। कीमतों में यह कटौती हाई टैक्स स्लैब के स्थान पर सिंपलीफाइड टैक्स स्ट्रक्चर के कारण हुई है, जिससे कंपनी को सीधे ग्राहकों को लाभ पहुंचाने में मदद मिली है। बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) की कीमतें बिना बदलाव के बावजूद ये मॉडल त्योहारी ऑफर में शामिल हैं। कंपनी के दो मॉडलों में उल्लेखनीय कटौती हुई है। इसमें वोल्वो XC60 (MY26) रिफ्रेश्ड की कीमत 71.9 लाख रुपए से घटकर 67.1 लाख रुपए हो गई है, जो 4.79 लाख रुपये की कमी ...