नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- वोल्वो इंडिया ने अपनी नई एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक EX30 SUV की कीमतों का एलान कर दी है। 19 अक्टूबर, 2025 से पहले बुकिंग कराने वाले खरीदारों के लिए यह कार 39.99 लाख रुपए में उपलब्ध रहेगी। इसके बाद बुकिंग कराने वालों को 41 लाख रुपए देने होंगे। कंपनी ने इस कार को केवल सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, BYD सीलियन 7, BMW iX1 LWB, मिनी कंट्रीमैन और मर्सिडीज EQA से होगा। इसे बेंगलुरु के होसाकोटे स्थित वोल्वो प्लांट में लोकली असेंबल किया जा रहा है। इसकी डिलीवरी नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू होगी। विदेशी मॉडल के विपरीत, इसमें दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। भारत-स्पेक EX30 में बड़ी कैपेसिटी वाली 69kWh लिथियम-आयन यूनिट है। फुल चार्ज पर इसकी WLTP रेंज 480 किमी है। यह बैटरी रियर एक्सल पर लगे...