बरेली, जुलाई 21 -- बिजली कटौती के साथ ही वोल्टेज लो-हाई होने की लगातार उपभोक्ता शिकायत 1912 व हेल्पडेस्क पर कर रहे हैं। इसके बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। रविवार को मलूकपुर बजरिया में वोल्टेज अप-डाउन के कारण दर्जनों घरों में उपकरण फुंक गए। यहां रहने वाले रिजवान ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी किसी ने सुनवाई नहीं की। अब लोगों के उपकरण फूंक गए हैं, इसके बाद भी बिजली निगम के लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं लोकल फॉल्ट, ट्रिपिंग व बिजली कटौती से बड़ी संख्या में उपभोक्ता परेशान हुए। हरुनगला उपकेंद्र के लक्ष्य फीडर में रविवार दोपहर 2.40 बजे बिना सूचना के शटडाउन लेकर बिजली कटौती की गई। यहां शाम 5:30 बजे के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हुई। वहीं सुभाष नगर उपकेंद्र के राजीव कॉलोनी में शनिवार रात 11 से तीन बजे कटौती हुई। वहीं रविवार श...