सोनभद्र, जनवरी 25 -- ओबरा,हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय अंबेडकर स्टेडियम में चल रहे आठवें मास्टर ब्लास्टर टी 20 कप का फाइनल मैच रविवार को ओबरा ब्वायज और वोर्टेक्स टू ब्रदर के बीच खेला गया। वोर्टेक्स टू ब्रदर की टीम ने 34 रनों से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। वोर्टेक्स टू ब्रदर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में अपने 6 विकेट खोकर 19 बनाएं। वोर्टेक्स टू ब्रदर की ओर से सर्वाधिक स्कोर शुभम जायसवाल ने 110 रन तथा सिद्धान्त रघुवंशी ने 39 रन बनाए। ओबरा ब्वायज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनुराग रघुवंशी ने दो विकेट तथा स्वतंत्र यादव ने दो विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओबरा ब्वायज की टीम ने 17.4 ओवरों मे 157 रन बनाकर आल आउट हो गई। ओबरा ब्वायज की ओर से सर्वाधिक स्कोर रौनक सिंह ने 45 रन तथा बृजेश सोनकर ने 35 रनों का योगदान दिया। वोर्टेक्स टू ...